Khel Gyanotsav 2025:सहरसा के अब्दुल्लाह और मोहम्मद शाहिल ने लहराया परचम, कोसी डिवीजन फाइनल्स में मारी बाज़ी

Wednesday, Apr 09, 2025-05:35 PM (IST)

सहरसा:मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 के कोसी डिवीजन फाइनल्स का बुधवार को सहरसा में भव्य आयोजन हुआ, जहां शिक्षा और खेल की समझ का अनूठा संगम देखने को मिला। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की इस अनूठी पहल का उद्देश्य छात्रों में खेल जागरूकता और खेल से जुड़े ज्ञान को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में कोसी डिवीजन के तीन ज़िलों – सहरसा, मधेपुरा और सुपौल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता की शुरुआत लिखित राउंड से हुई, जिसमें चयनित शीर्ष छह टीमों ने मंच पर क्विज़ मास्टर समीरन मोंडल के संचालन में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा की। राउंड दर राउंड रोमांच बढ़ता गया और हर सवाल के साथ छात्रों का आत्मविश्वास भी।

आख़िरकार, जीत का ताज सहरसा के उच्च माध्यमिक विद्यालय बंगांव पूर्वी के दो छात्रों – अब्दुल्लाह और मोहम्मद शाहिल के सिर सजा, जिन्होंने अपनी सटीक जानकारी और टीम तालमेल से प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। दूसरे स्थान पर रहे होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल, मधेपुरा की कसक और सुमेघा कुमारी, जबकि तीसरे स्थान पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, परसर्मा, सुपौल के अभिराज कुमार और अंशु कुमार ने अपनी जगह बनाई।

PunjabKesari

इस आयोजन को गरिमामयी बनाने के लिए शिक्षा विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अनिल कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुश्री शालिनी जागृति, और बिहार शिक्षा परियोजना के श्री मनीष मोहन ने विजेताओं को बधाई दी और इस आयोजन की सराहना की।

मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 राज्य स्तरीय एक ऐसी पहल है, जो सिर्फ प्रतियोगिता नहीं बल्कि राज्य के युवा मस्तिष्कों को नई पहचान देने की कोशिश भी है। यह आयोजन विभिन्न चरणों में संपन्न हो रहा है—ऑनलाइन राउंड्स से लेकर डिवीजन फाइनल्स और अब पटना में 17 अप्रैल को होने वाले राज्य स्तरीय फाइनल की तैयारी जोरों पर है।

अब निगाहें टिकी हैं आगामी डिवीजनल फाइनल पर, जो 11 अप्रैल को पूर्णिया में आयोजित होगा। यह उत्सव न केवल खेलों के ज्ञान का सेलीब्रेशन है, बल्कि युवा बिहार की प्रतिभा का उत्सव भी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static