बिहार के पांच जिलों को दी गई 724 करोड़.. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा होंगे कई काम

Thursday, Mar 13, 2025-09:47 PM (IST)

पटना:बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई राज्यस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के तहत 724 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की अनुशंसा की गई। इन योजनाओं को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली को भेजने की मंजूरी दी गई।

इन जिलों को मिलेगा विकास कार्यों का लाभ

बैठक में अररिया, कटिहार, किशनगंज, दरभंगा, पश्चिम चंपारण और पूर्णिया के लिए छात्रावास भवन, ऑडिटोरियम, बहुद्देशीय इनडोर हॉल, आवासीय विद्यालय और पॉलिटेक्निक भवन जैसी योजनाओं को स्वीकृति दी गई। योजनाओं का जिलेवार वितरण इस प्रकार है:

  • अररिया - 200 करोड़
  • कटिहार - 148 करोड़
  • किशनगंज - 124 करोड़
  • दरभंगा - 135 करोड़
  • पश्चिम चंपारण - 32 करोड़
  • पूर्णिया - 87 करोड़

मधुबनी, गोपालगंज और वैशाली के लिए भी प्रस्ताव मांगे गए

मुख्य सचिव ने मधुबनी, गोपालगंज और वैशाली जिलों को भी परियोजना प्रस्ताव जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ताकि इन जिलों में भी अल्पसंख्यक समुदाय के विकास से जुड़ी योजनाओं को गति दी जा सके।

इस महत्वपूर्ण बैठक में शिक्षा विभाग, भवन निर्माण विभाग, वित्त विभाग, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना के प्रतिनिधि तथा अररिया, कटिहार, किशनगंज, दरभंगा, पश्चिम चंपारण और पूर्णिया के जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static