अपराधियों के हौसले बुलंद, अररिया में पत्रकार बिमल यादव की गोली मारकर हत्या

Friday, Aug 18, 2023-10:53 AM (IST)

 

अररियाः बिहार के अररिया जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर बेखौफ अपराधियों ने दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, घटना अररिया जिले के रानीगंज इलाके की है, जहां पर अहले सुबह करीब पांच बजे अपराधियों ने विमल कुमार यादव को गोलियों का निशाना बनाया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रानीगंज बाजार इलाके में अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। हत्या स्थल पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। जांच जारी है और अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि 4 साल पहले पत्रकार बिमल के छोटे भाई शशिभूषण यादव उर्फ गब्बू यादव की भी हत्या कर दी गई थी। वहीं इस मामले में अभी ट्रायल चल रहा है, जिसकी सुनवाई 19 अगस्त को होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static