नए उद्योगों की स्थापना के लिए 10 लाख तक का लोन दे रही बिहार सरकार, 31 जुलाई से पहले कर लें आवेदन

Monday, Jul 15, 2024-04:30 PM (IST)

Mukhyamantri Udyami Yojana 2024: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बिहार सरकार 10 लाख तक का लोन दे रही है। इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक लोग 31 जुलाई तक आवेदन दे सकते हैं। बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2024-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की अवधि 1 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक रखी गई है। इस योजना का उद्देश्य नए उद्योगों की स्थापना के लिए बिहार के निवासियों को ऋण प्रदान करना है।

बता दें कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को आम तौर पर मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी योजना के रूप में जाना जाता है, जिसमें उद्योग विभाग द्वारा 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी के साथ 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है। मतलब यह है कि आपका 5 लाख रूपए तक का ऋृण माफ कर दिया कर जाएगा। इच्छुक लोग विभाग की वेबसाइट https://udyai.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। 

आवेदकों को इन योग्यताओं को पूरा करना होगा- 

  • बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी।
  • आवेदकों के पास कम से कम इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या समकक्ष योग्यता होना जरूरी है। 
  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष , और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आवेदक के पास एक व्यक्तिगत चालू खाता (या फर्म के नाम पर एक चालू खाता) होना चाहिए, जहां स्वीकृत राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेज दी जाएगी।
  • चालू खाता प्रस्तावित फर्म के नाम पर होना चाहिए।
  • आवेदकों को अपनी खुद की फर्म या कंपनी स्थापित और पंजीकृत करनी होगी। 

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज-

  • आयु सत्यापन दस्तावेज (मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड)
  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मासिक पारिवारिक आय प्रमाण पत्र (स्थानीय कार्यालय द्वारा जारी)
  • बैंक स्टेटमेंट/रद्द चेक/पासबुक
  • हस्ताक्षर फोटो
  • विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)

कैसे करें आवेदन?

  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाएं।
  • पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करें।
  • लॉग इन करने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर और वांछित पासवर्ड दर्ज करें।
  • पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद उसे जमा करें और रसीद प्राप्त करें।
  • इसके बाद दूसरे चरण में अपने क्रेडेंशियल्स के साथ पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • आवेदन पत्र सही-सही भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन करें और अपलोड करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और रसीद की एक प्रति अपने रिकॉर्ड के लिए रखें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static