आज लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश करेगी मोदी सरकार, मीसा भारती बोलीं- INDIA गठबंधन के सभी दल करेंगे विरोध

Thursday, Aug 08, 2024-12:44 PM (IST)

पटनाः केंद्र सरकार द्वारा वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन के लिए विधेयक पेश किए जाने पर राजद सांसद मीसा भारती ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि INDIA गठबंधन के जितने भी दल हैं वो सब इसका विरोध करेंगे और RJD भी इसका विरोध करेगी।

'सरकार के दूसरे कई अहम मुद्दे हैं उस...'
मीसा भारती ने कहा कि सरकार के दूसरे कई अहम मुद्दे हैं उस पर कोई बात नहीं हो रही है। उन मुद्दों को पहले लाना चाहिए था। बता दें कि केंद्र सरकार वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करने के लिए गुरुवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करने वाली है। सूत्रों के मुताबिक सरकार आज ही इस बिल को पेश करने जा रही है।

बताया जा रहा है कि सरकार चाहती है कि इस बिल में सभी दलों को साथ लिया जाए। इसलिए सरकार बिल पर सर्व सम्मति बनाने के लिए उसे सेलेक्ट कमेटी को भेज सकती है। विधेयक का उद्देश्य राज्य वक्फ बोर्डों की शक्तियों, वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण और सर्वेक्षण तथा अतिक्रमणों को हटाने से संबंधित “प्रभावी ढंग से मुद्दों का समाधान” करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static