AIMIM Candidate List 2025:  AIMIM ने जारी की 25 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Sunday, Oct 19, 2025-12:05 PM (IST)

AIMIM Candidate List 2025: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (AIMIM) ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025 के लिए अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान अमौर से चुनाव लड़ रहे हैं। (एआईएमआईएम) अपने आधिकारिक एक्स पर पार्टी के 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। 


उम्मीदवारों के नाम की सूची इस प्रकार हैः-

  • अमौर – अख्तरुल इमान
  • बलरामपुर– आदिल हसन
  • ढाका-राणा रंजीत सिंह
  • नरकटिया- शमीमुल हक़
  • गोपालगंज- अनस सलाम
  • जोकीहाट - मुरशिद आलम
  • बहादुरगंज – तौसीफ आलम
  • ठाकुरगंज– ग़ुलाम हसनैन
  • किशनगंज – एडवोकेट शम्स आगाज़
  • बैसी – ग़ुलाम सरवर
  • शेरघाटी – शान-ए-अली खान
  • नाथनगर – मोहम्मद इस्माइल
  •  सीवान – मोहम्मद कैफ़
  •  केओटी – अनीसुर रहमान
  • जाले – फैसल रहमान
  • सिकंदरा– मनोज कुमार दास
  • मुंगेर – डॉ. मुनाज़िर हसन
  • नवादा – नसीमा खातून
  •  मधुबनी – राशिद खलील अंसारी
  • दरभंगा ग्रामीण – मोहम्मद जलाल
  • गौड़ाबौराम– अख्तर शाहंशाह
  • क़सबा – शहनवाज़ आलम
  • अररिया – मोहम्मद मंज़ूर आलम
  • बरारी– मोहम्मद मतीउर रहमान शेरशाहबादी
  • कोचाधामन – सरवर आलम

यह भी पढ़ेंः- AIMIM ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जारी की पहली सूची, 32 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में, AIMIM ने लिखा, "बिहार विधानसभा चुनाव के लिए AIMIM उम्मीदवारों के नाम कुछ इस प्रकार हैं। इंशाअल्लाह, हमें उम्मीद है कि हम बिहार के सबसे उत्पीड़ित लोगों की आवाज़ बनेंगे। यह सूची AIMIM की बिहार इकाई द्वारा तैयार की गई है और इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से भी परामर्श किया गया है।" बता दें कि 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए मतदान 6 नवंबर और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static