अवैध संबंध से प्रेग्नेंट हुई विधवा...प्रेमी ने मां के साथ मिलकर काट दिया सिर, फिर अलग-अलग जगह छुपाया सिर-धड़

Sunday, May 25, 2025-02:37 PM (IST)

Aurangabad Crime News: बिहार के औरंगाबाद जिले एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर विधवा प्रेमिका गर्भवती हुई तो उससे जान छुड़ाने के लिए उसके धोखेबाज प्रेमी ने अपनी मां के साथ मिलकर उसकी सिर काटकर हत्या कर दी थी। वहीं, अब इस मामले में अदालत ने शनिवार को मां-बेटे को दोषी करार दिया है। आगामी 30 मई को दोनों को सजा सुनाई जाएगी। 

फिर अलग-अलग जगह छिपाया सिर-धड़ 
दरअसल, शनिवार को औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में जिला जज-7 न्यायाधीश निशित दयाल की अदालत में विधवा महिला की हत्या मामले की सुनवाई हुई, जिसमें गोह थाना क्षेत्र के सोहलपुरा गांव निवासी अभियुक्त कौशल कुमार और उसकी मां चंद्रमणि देवी को भादवि धारा 302 और 201 के तहत दोषी करार दिया गया। सरकारी वकील सत्येन्द्र कुमार सिंह के अनुसार, मामला 21 जून 2022 को गोह थाना में दर्ज हुआ था। बताया गया है कि कौशल कुमार का गांव की 2 बच्चों की विधवा मां से अवैध संबंध था। महिला जब प्रेग्नेंट हुई तो वे कौशल कुमार पर शादी का दबाव बनाने लगी थी, लेकिन कौशल कुमार की मां ने इसका विरोध किया, क्योंकि उनको यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसके बाद मां-बेटे ने महिला को रास्ते से हटाने के लिए यह खौफनाक साजिश रची थी। दोनों ने पहले महिला की सिर धड़ से अलग कर हत्या कर दी थी। फिर सिर-धड़ को अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रख दिया था। 

वहीं, इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब महिला के बच्चों ने चौकीदार को सारी बात बताई। इसके बाद पुलिस ने मां और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और उनकी निशानदेही पर महिला का सिर और धड़ बरामद किया था। वहीं, अब इस मामले में अदालत ने मां-बेटे को दोषी करार दिया है। आगामी 30 मई को दोनों को सजा सुनाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static