पत्नी पर था अवैध संबंध का शक...गुस्साए पति ने पीट-पीटकर मार डाला; बिहार में भयानक कांड
Monday, May 19, 2025-12:20 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के बक्सर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अवैध संबंध के शक में पति ने अपनी पत्नी ही पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव की है। मृत महिला आरोपी युवक की दूसरी पत्नी थी। बताया जा रहा है कि युवक ने अवैध संबंध के शक में रविवार की रात को पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पति के साथ गांव के एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है।