तेल टैंकर के अंदर चल रहा था काला कारोबार! पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Monday, Mar 10, 2025-08:21 AM (IST)

नालंदा: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का धंधा जोरों पर है। तस्कर हर बार नए-नए तरीके अपनाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करते हैं। खासकर होली जैसे त्योहारों के दौरान शराब की तस्करी बढ़ जाती है। इसी कड़ी में नालंदा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तेल टैंकर के जरिए शराब की खेप लाई जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 101 लीटर विदेशी शराब जब्त कर ली, जबकि तस्कर मौके से फरार हो गए।

तेल टैंकर से हो रही थी शराब तस्करी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

नालंदा जिले के भागनबीघा थाना क्षेत्र में SH-78 हाईवे पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक तेल टैंकर में भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टैंकर को रोका और जब तलाशी ली गई, तो उसमें से 101 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।

बोतलें छुपाकर रखी गई थीं, ड्राइवर मौके से फरार

जब पुलिस ने टैंकर की जांच की तो उसमें रॉयल स्टैग की 375 एमएल की 222 बोतलें (83.25 लीटर) और इम्पीरियल ब्लू की 375 एमएल की 48 बोतलें (18 लीटर) बरामद हुईं। पुलिस को देखते ही टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस शराब तस्करों की तलाश में जुट गई है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

शराबबंदी के बावजूद क्यों नहीं रुक रही तस्करी?

बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। तस्कर हर बार नए तरीके से शराब को बिहार में लाने की कोशिश करते हैं। कभी दूध के टैंकर में, कभी सब्जियों की गाड़ियों में, तो कभी दवा वाहनों के अंदर शराब की खेप छुपाई जाती है। अब तेल टैंकर का इस्तेमाल कर तस्करी करना शराब माफियाओं की नई रणनीति को दिखाता है।

होली से पहले सक्रिय हुए शराब तस्कर, पुलिस कर रही लगातार छापेमारी

होली जैसे त्योहारों से पहले शराब की मांग बढ़ जाती है, जिसका फायदा उठाकर तस्कर अवैध धंधे को और तेज कर देते हैं। इसे देखते हुए पुलिस भी लगातार सख्ती बरत रही है। हर जिले में छापेमारी की जा रही है ताकि किसी भी हाल में शराब की तस्करी पर रोक लगाई जा सके। नालंदा में हुए इस खुलासे के बाद अब पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों को पकड़ने में जुटी है।

पुलिस की सख्त चेतावनी – शराब माफियाओं को नहीं मिलेगी राहत

नालंदा पुलिस का कहना है कि बिहार में शराब तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। जो भी लोग इस अवैध धंधे में शामिल हैं, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस आम जनता से भी अपील कर रही है कि यदि उन्हें कहीं शराब तस्करी की जानकारी मिले तो तुरंत सूचना दें, ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static