कोचिंग से पढ़कर घर वापस लौट रही थी छात्रा, तभी काल बनकर आया सरिया लदा ट्रक, गई जान
Tuesday, Mar 04, 2025-04:10 PM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिले के सहाजीतपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक किशोरी की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि मानोपाली गांव निवासी अफसाना खातून (16) कोचिंग से पढ़कर अपने घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 331 पर एक सरिया लदे ट्रक ने उसे रौंद दिया। इस घटना में उक्त किशोरी की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
सूत्रों ने बताया कि इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन (Demonstration) शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने के बाद शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ट्रक जब्त कर थाना ले आई है, जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर जांच की जा रही है।