Katihar road accident: बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे मां-बेटा,अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; गई दोनों की जान

Thursday, Feb 20, 2025-03:05 PM (IST)

Katihar road accident: बिहार के कटिहार जिले में भीषण सड़क हादसे में मां-बेटा की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में चीख पुकार मच गई है।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया पुल के पास की है। मृतकों की पहचान 65 वर्षीय सुमेरा खातून और उसके 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जुबेर के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर दोनों मां-बेटा कोड थाना क्षेत्र के कोलासी संदलपुर से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सिमरिया पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।  जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 

अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
इधर आनन-फानन में उन्हें तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ गैरमौजूदगी से दोनों को समय पर इलाज नहीं मिला, जिस कारण उनकी जान नहीं बच पाई। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक जुबेर की पत्नी सदमे में हैं और पांच बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static