Road Accident: बेटी को परीक्षा केंद्र छोड़कर लौट रहे दंपती को ट्रक ने रौंदा, मां की मौत; पिता गंभीर रूप से घायल

Tuesday, Feb 18, 2025-11:03 AM (IST)

Road Accident: बिहार के शेखपुरा जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां बेटी को परीक्षा केंद्र छोड़कर लौट रहे दंपती को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित इंदिरा सिनेमा हॉल के पास हुई। बताया जा रहा है कि बरबीघा के नसीबचक गांव के रहने वाले 45 वर्षीय रुक्मिणी देवी और उनके पति दिलीप साव अपनी बेटी को हुसैनाबाद स्थित परीक्षा केंद्र छोड़ने गए थे। वहां से लौटने के दौरान वे अपने रिश्तेदार से मिलने चकदीवान मोहल्ले गए। जब वे वापस घर लौट रहे थे, तभी बाईपास रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रुक्मणी देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दिलीप साव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। 

उधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, शेखपुरा भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


 
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static