Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में शुरू होगी ट्रॉमा केयर की पढ़ाई, छात्रों को सिखाए जाएंगे ये गुर

Wednesday, Feb 19, 2025-02:14 PM (IST)

Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों (Government Schools and College) में जल्द की ट्रॉमा केयर (Trauma Care) की पढ़ाई शुरू होगी। राज्य सरकार इसकी तैयारी कर रही है। दुर्घटना के दौरान अगर कोई घायल हो जाए, तो उसे किस तरह से उसे केयर करते हुए अस्पताल तक पहुंचाया जा सकें...  ट्रॉमा केयर में बच्चों को यह सब गुर सिखाए जाएंगे।

ट्रॉमा केयर की पढ़ाई को लेकर एक सिलेबस बनाया जाएगा जो विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर और ट्रॉमा पर काम करने वाले चिकित्सकों के सहयोग से तैयार किया जाएगा, जिसमें उनके द्वारा बताए गए सभी ट्रोमा केयर की बातों को पठन-पाठन में शामिल किया जाएगा, ताकि दुर्घटना के बाद लोगों को ऐसे अस्पताल तक लोग पहुंचा सकें, जिससे घायलों को किसी तरह का भी इंफेक्शन नहीं हो. खून कम से कम गिरे। 

शिक्षा विभाग को जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव
परिवहन और आपदा प्रबंधन विभाग ने इसपर काम भी शुरू कर दिया है। जल्द ही इस संबंध में एक प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। इस प्रस्ताव के मुताबिक, सरकारी विद्यालयों और महाविद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को ट्रॉमा केयर से जोड़ा जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार की सड़क दुर्घटनाएं और घायलों के बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी रहेगी।

परिवहन विभाग का कहना है कि इसके जरिए बच्चों को यातायात सुरक्षा संबंधित जानकारी भी जाएगी। विभाग का मानना है कि अगर बच्चे ट्रॉमा केयर के संबंध में पढ़ाई करेंगे तो वह कभी यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static