बंगाल से जमुई लाया जा रहा था तेल का टैंकर, पुलिस ने डुमरी चेक पोस्ट पर रुकवाया, अंदर झांक देखा तो फटी रह गई आंखें

Sunday, Mar 02, 2025-02:06 PM (IST)

Liquor Recovered in Jamui: बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग (Product Department) की पुलिस ने रविवार को तेल टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए सभी चेक पोस्टों पर लगातार जांच की जा रही है। सूचना मिली थी कि तेल के टैंकर में शराब की खेप छिपाकर लायी जा रही है। पुलिस ने डुमरी चेक पोस्ट के आगे एक पेट्रोल तेल टैंकर को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान तेल टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर बरामद की गयी है।

कुमार ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 14 लाख रुपये है। शराब की खेप बंगाल से जमुई लाई जा रही थी। इस सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static