Explosives: जमुई में SSB और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27 किलो विस्फोटक किया बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

Thursday, Feb 27, 2025-10:36 AM (IST)

Explosives: बिहार में उग्रवाद प्रभावित जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (SSB) और जिला पुलिस ने छापेमारी कर 27 किलो विस्फोटक बरामद (Explosives recovered) किया है।  

एसएसबी (SSB) 16वीं वाहिनी के समादेष्टा अनिल कुमार पठानिया ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर एसएसबी जवान, बारूद खोजी श्वान दस्ता, गरही पुलिस के उपनिरीक्षक हरीहर राय और जमुई पुलिस का बम निरोधक दस्ता, छेनिया पखल पहाड़ पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी के दौरान एसएसबी के खोजी कुत्ते ने एक चट्टान के पास रुककर संकेत दिया। जांच करने पर चट्टान की दरार में चार संदिग्ध बोरियां दिखीं।        

मौके पर किया नष्ट

पठानिया ने बताया कि बम निरोधक दस्ता टीम ने सावधानीपूर्वक बोरियों को बाहर निकाला, जिनमें सफेद रंग का विस्फोटक पदार्थ मिला। जांच में इसकी पुष्टि 27 किलो विस्फोटक के रूप में हुई। उच्च अधिकारियों के आदेश पर बम निरोधक दस्ता की टीम ने बरामद विस्फोटक को सुरक्षित तरीके से जलाकर नष्ट कर दिया। तलाशी अभियान पूरा होने के बाद एसएसबी और पुलिस की टीम सुरक्षित अपने बेस कैंप लौट आई। वहीं, गिदेश्वर पहाड़ स्थित गंभीरा जंगल से 27 किलो विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static