जमुई में SSB ने बड़ी साजिश को कर दिया नाकाम, रेलवे ट्रैक के पास से 45 किलो बारूद किया बरामद

Thursday, Feb 20, 2025-12:56 PM (IST)

Jamui News: बिहार के जमुई जिले में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल एसएसबी ने यहां 45 किलो  बारूद को बरामद कर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।

रेलवे ट्रैक से महज 500 मीटर की दूरी पर मिला
मिली जानकारी के अनुसार, मामला सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरपारन जंगल का है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में कहीं बारूद छुपाया गया है। कंपनी कमांडर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया गया जिसके बाद लगातार दो दिनों के सर्च अभियान के बाद घोरपारण जंगल में रेलवे ट्रैक से 500 मीटर की दूरी पर एक बोरे में बारूद बरामद हुआ है। जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। बारूद को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।

PunjabKesari

बारूद को जलाकर किया नष्ट
बम निरोधक दल ने एसएसबी और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में बारूद को जला कर नष्ट कर दिया, जिससे किसी संभावित बड़ी घटना को टाल दिया गया। वहीं पुलिस इस घटना के बाद जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static