Bihar News: 270 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, SSB ने की बड़ी कार्रवाई

Tuesday, Feb 18, 2025-04:35 PM (IST)

Bihar News: बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने भारी मात्रा में नेपाली शराब (Nepali Liquir) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट, जगदीश कुमार शर्मा ने सोमवार को बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तंभ 202/2 के नजदीक नेपाल से शराब की खेप आने वाली है। 

सूचना के आधार पर सीमा चौकी सतना ने वीरपुर पुलिस के साथ मिलकर एक विशेष नाका दल का गठन कर सीमा स्तंभ 202/2 के नजदीक नाका लगाया गया। इस क्रम में नाका दल ने देखा कि दो व्यक्ति साइकिल पर बोरी में कुछ सामान लेकर नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे हैं। नाका दल ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन एक व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय सीमा नजदीक होने के कारण नेपाल भागने में सफल हो गया, लेकिन दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया गया। 

शर्मा ने गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल निवासी राजकुमार कैवार के रूप में की गई है। तलाशी के क्रम में उसके पास से 270 बोतल नेपाली शराब, एक साइकिल, एक मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड एवं विदेशी मुद्रा अमेरिकन 01 डॉलर, कतर 01 रियान बरामद किया गया। विदेशी मुद्रा के बारे में पूछने पर उसने बताया की उसका रिश्तेदार विदेश में रहता है उसी ने यह दिया है। पकड़े गए व्यक्ति को नेपाली शराब, साइकिल एवं अन्य वस्तुओं के साथ वीरपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static