नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर नेपाल ले जा रहा था युवक, बॉर्डर पर अचानक पड़ी SSB जवानों की नजर, फिर जो हुआ...
Sunday, Feb 16, 2025-12:42 PM (IST)

Supaul News: बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने एक नाबालिग को मानव तस्करी (Human trafficking) से बचाया। एसएसबी 45 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने रविवार को बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि एक लड़का अपने साथ एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर शादी के उद्देश्य से भीमनगर के रास्ते नेपाल ले जाने वाला है।
जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि इसके बाद चेक पोस्ट ड्यूटी को सतर्क किया गया तथा मौके पर एसएसबी की मानव तस्कर विरोधी दल पहुंची। चेक-पोस्ट ड्यूटी पर तैनात उप-निरीक्षक भावना एवं सहायक उप-निरीक्षक ज्ञान चंद के दल को संदेहजनक जोड़े आते दिखाई दिए तथा उन्हें रोककर पूछताछ की गई।
शादी का झांसा देकर नेपाल ले जा रहा था युवक
शर्मा ने बताया कि पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि सुपौल थाना निवासी अरविन्द्र प्रभु (काल्पनिक नाम), राजकुमारी (काल्पनिक नाम) को बहला -फुसला कर घर वालों के बिना जानकारी के शादी के उद्देश्य से नेपाल लेकर जा रहा है। एसएसबी ने नाबालिग लड़की राजकुमारी को चाइल्ड हेल्प लाइन सुपौल एवं लड़का अरविन्द्र प्रभु को भीमनगर थाना के सुपुर्द कर दिया है।