रेत के बीच छुपा रखा था करोड़ों का गांजा; SSB ने दबिश डाल कुछ इस तरह पकड़ा
Monday, Apr 21, 2025-10:46 AM (IST)

Narpat Patti Supaul Border Ganja: बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नरपतपट्टी ने नाका ड्यूटी के दौरान 1062.2 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद गांजे की कीमत 4.25 करोड़ आंकी गई है।
रेत के बीच छुपा कर रखा हुआ था गांजा
एसएसबी 45वीं बटालियन के समादेष्टा गौरव सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली थी तस्करों द्वारा भारी मात्रा में सीमा स्तम्भ संख्या 221 से लगभग चार किलोमीटर भारत में स्पर संख्या 2400 के सामने नदी के उस पार रेत के बीच मादक पदार्थ छुपा कर रखा हुआ है। सूचना की पुष्टि होने के बाद नदी क्षेत्र की घेराबंदी के लिये नाका दल का गठन किया गया। नाका दल ने चिन्हित स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस दौरान नाका दल को 30 बोरियां मिली।
गौरव सिंह ने बताया कि बोरियों से 1062.2 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जब्त किए गए गांजा को भपटियाही थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।