गैर मर्द के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखा! आपा खो बैठा पति, फिर दे डाला खौफनाक वारदात को अंजाम
Wednesday, Apr 09, 2025-02:53 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के गया से एक सनसनीखेज वारदात की खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल यहां एक पति अपनी पत्नी को आपत्तिजनक हालत में किसी अन्य मर्द के साथ देख आग-बबूला हो गया। जिसके बाद उसने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी।
गोली मार फरार हुआ आरोपी पति
मिली जानकारी के अनुसार, मामला गया जिला अंतर्गत अतरी थाना क्षेत्र के टेटूआ गांव का है। मृतक महिला की पहचान सुषमा कुमारी के रूप में हुई है। आरोपी पति की पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पति ने अपनी पत्नी को किसी गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो वह अपना होश खो बैठा। जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ। फिर आवेश में आकर पति ने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं आरोपी पति वारदात को अंजाम दे फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों के तीन छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने घटना को लेकर बच्चों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं।
इधर इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।