बिहार में लूटेरे भी हो जाते हैं लूट का शिकार, डकैती डालकर भाग रहे थे बदमाश, रास्ते में दूसरी गैंग ने छीना सोना
Tuesday, Apr 08, 2025-05:32 PM (IST)

Arrah Tanishq Loot Case: बिहार के आरा में बहुचर्चित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूटकांड अभी भी चर्चा में बना हुआ है। इसे लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट सामने आता रहता है। वहीं अब इस मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। दरअसल, खबर आ रही है कि इस लूटकांड में जो करोड़ों की ज्वेलरी लूटी गई थी उसका बड़ा हिस्सा बालू माफियों ने बदमाशों से लूट लिया। बताया जा रहा है कि लूट के बाद जब बदमाश भाग रहे थे, तो गंगा पार करते समय बालू माफियाओं ने ही लूट के जेवरात छीन लिए। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
बता दें कि आरा के टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम से करीब दस करोड़ रुपए के जेवरात की लूट हुई थी। इस मामले में कई खुलासे हो रहे हैं। अब ताजा खबर सामने आ रही है कि लूट को अंजाम देने के बाद अपराधियों का एक गिरोह छपरा की ओर भाग रहा था। वहीं गंगा पार करने के दौरान बालू माफियाओं को पता चला कि इन लोगों के पास भारी मात्रा में सोना और हीरे हैं। फिर क्या था, उन्होंने सभी को घेरकर जबरन जेवरात छीन लिए। जो जेवर अपराधियों के पास बचे रहे, वो मुठभेड़ और छापेमारी के दौरान पुलिस ने बरामद कर लिए। गौरतलब है कि इस बहुचर्चित लूटकांड में अब तक 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक शूटर चुनमुन झा मुठभेड़ में मारा गया था।