बेटे का हुआ अपहरण और मां हो गई गिरफ्तार, पुलिस किया हैरान करने वाला खुलासा

Monday, Mar 03, 2025-10:14 AM (IST)

छपरा: बिहार के छपरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। 13 साल के बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही उसकी मां फूट-फूटकर रोते हुए थाने पहुंची और फिरौती के तौर पर 25 लाख रुपये मांगे जाने की बात कही। लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की तहकीकात शुरू की, तो जो सच सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया। अपहरण की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि खुद मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी।

फिरौती के लिए खुद मां ने ही बेटे का अपहरण कराया!

सारण के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि 28 फरवरी को दिघवारा थाना पुलिस को सूचना मिली कि 13 साल के एक बच्चे को अगवा कर लिया गया है और बदले में 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। धमकी दी गई थी कि रकम नहीं मिलने पर बच्चे की हत्या कर दी जाएगी। मामला बेहद गंभीर था, इसलिए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ कि बच्चे की मां की कहानी में कई झोल हैं। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपहरण में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसने बताया कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर पैसे ऐंठने के लिए बेटे के अपहरण की यह साजिश रची थी।

प्रेमी के घर में छिपाया था मासूम, पुलिस ने सकुशल बरामद किया

बच्चे की मां से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके प्रेमी के घर छापा मारा, जहां अपहृत बच्चा सुरक्षित मिला। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया और वह मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया, जिससे फिरौती की मांग की गई थी।

एसपी का बयान:

"13 साल के बच्चे के अपहरण की गुत्थी सुलझा ली गई है। मां ने खुद अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।"
— डॉ. कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, सारण


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static