'मां ने 15 हजार में बेच दिया था', बेतिया में ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा, 16 लड़कियां मुक्त

Saturday, Feb 22, 2025-12:33 PM (IST)

Bettiah Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की महिला थाना पुलिस ने आर्केस्ट्रा संचालकों (Orchestral Conductors) के ठिकाने पर शुक्रवार को छापामारी कर 16 नाबालिग लड़कियों को मुक्त (16 Girls Free) कराया और 10 युवकों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यहां ऑर्केस्ट्रा की आड़ में सेक्स रैकेट (Sex racket exposed) चल रहा था।      

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) विवेक दीप ने बताया कि चंपारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) हर किशोर राय के निर्देश पर मुक्ति फाउंडेशन की ओर से मिली शिकायत के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार, मुक्ति फाउंडेशन ने नाबालिग लड़कियों से आर्केस्ट्रा में काम कराए जाने की शिकायत की थी। इसके आलोक में एक टीम का गठन किया गया।

'मां ने 15 हजार रुपए में बेच दिया था'

दीप ने बताया कि  टीम ने बैरिया, नौतन एवं जगदीशपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 16 लड़कियों को मुक्त कराया। इस दौरान दस लड़के भी पकड़े गए। मुक्त कराई गई लड़कियां नेपाल और प.बंगाल की है। उनकी उम्र करीब 12 से 13 साल बताई जा रही है। इस मामले में महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी के बयान पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। वहीं, रेस्क्यू की गई एक नाबालिग लड़की ने बताया कि उसकी मां ने उसे और उसकी बहन को 15 हजार रुपए में बेच दिया था। उसने कहा कि हमें ऑर्केस्ट्रा में डांस करने के लिए कहा गया था, लेकिन यहां लाकर लगातार हमारे साथ गलत काम हुआ। आर्केस्ट्रा की आड़ में गंदे काम कराए जाते थे। मना करने पर मारपीट करते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static