बांका में बालू माफियाओं का आतंक! छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर किया पथराव और गोलीबारी
Wednesday, Feb 12, 2025-08:50 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_20_48_452046790stonepeltingonpolice.jp.jpg)
बांका: बिहार के बांका जिले में बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान बेलहर थाना की पुलिस मुंगेर के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चकवारा गांव पहुंची। इस दौरान पुलिस को देख बालू माफिया ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। बालू माफिया गांव में जाकर छुप गए। उसके बाद पुलिस और बालू माफिया में भिड़ंत हो गई। इस दौरान बालू माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग की। पथराव किया।
पुलिस को पीछे देख बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर भगाकर गांव में शरण ली। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी। जवाब में बेलहर पुलिस ने भी फायरिंग की। चकवारा गांव मुंगेर और बांका जिले की सीमा पर स्थित है। यहां बहने वाली बदुआ नदी बालू माफियाओं का अड्डा बनी हुई है। पुलिस और माफियाओं के बीच अक्सर टकराव होता रहता है। कई बार दोनों ओर से फायरिंग भी हो चुकी है। सोमवार को बेलहर पुलिस अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चला रही थी।
इसी दौरान कुछ ट्रैक्टर बालू लेकर माफिया भागे और चकवारा गांव में घुस गए। पुलिस ने पीछा किया तो ग्रामीणों ने माफियाओं को बचाने के लिए हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दोनों जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। बांका के एसडीपीओ राज किशोर ने बताया कि पुलिस बालू माफियाओं का पीछा करते हुए चकवारा गांव पहुंची थी, जहां ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया. फिलहाल मामला शांत है और आगे की कार्रवाई जारी है।