भीख मांगने वाली महिला के घर पुलिस ने की छापेमारी तो रह गई दंग, विदेशी चांदी सहित कई कीमती बरामद
Tuesday, Feb 04, 2025-01:39 PM (IST)
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भीख मांगने वाली एक महिला के घर से विदेशी चांदी के सिक्के सहित अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है। जब पुलिस ने शक के आधार पर महिला के घर छापेमारी की तो वह दंग रह गए।
भीख मांगने के बहाने करती थी चोरी
दरअसल, मामला जिले के करजा थाना क्षेत्र के मड़वन भोज इलाके में रहने वाली स्व. बिहारी मांझी की 38 वर्षीय पत्नी नीलम देवी से जुड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला भीख मांगने के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम देती है। इसी शिकायत के आधार जब पुलिस ने नीलम के घर पर छापेमारी की, तो वहां से पुलिस को कई चौंकाने वाली चीजें बरामद हुईं। पुलिस ने महिला के घर से विदेशी (नेपाली, अफगानी और कुवैती) चांदी के सिक्के, गहने, 12 मोबाइल और एक हाई-स्पीड बाइक जब्त की है।
महिला के खिलाफ FIR दर्ज
इसके साथ ही पुलिस ने नीलम के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नीलम देवी ने स्थानीय मुखिया विकास कुमार सिंह के सामने चोरी में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है। बताया जा रहा है कि नीलम देवी के परिवार में एक बेटा और 4 बेटियां हैं। इनमें से एक की शादी हो चुकी है।