मधेपुरा में गोदाम से एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद, 2 वाहनों सहित एक तस्कर गिरफ्तार

Wednesday, Jan 22, 2025-01:56 PM (IST)

Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन मधेपुरा जिले से कई तरह के सवाल खड़े करता हुआ मामला सामने आया है। दरअसल, यहां से पुलिस ने एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। 

दरअसल, मामला मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र का है, जहां एएसपी के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने भिरखी वार्ड संख्या 21 से 300 पेटी विदेशी शराब को जब्त किया है। SP संदीप सिंह ने बताया कि यह विदेशी शराब एक गोदाम में स्टोर कर रखी गई थी और यह 4365 लीटर हैं। 

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी गणेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है जबकि आरोपी का पुत्र मौका का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी के पास से स्विफ्ट कार समेत एक पिकअप वैन को जब्त किया है। खास बात यह है कि पुलिस को यह कामयाबी उस समय हाथ लगी है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान मधेपुरा के दौरे पर 29 जनवरी को आने वाले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static