बेतिया बना क्राइम हब? 24 घंटे में तीन लड़कियों के अपहरण से दहशत, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

Saturday, Feb 15, 2025-01:40 PM (IST)

बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिले के मुफस्सिल, जगदीशपुर और योगापट्टी थाना क्षेत्रों से तीन किशोरियों के अपहरण की घटनाएं दर्ज की गई हैं। तीनों ही मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों की शिकायत पर संदिग्धों की तलाश जारी है।

पहला मामला: बाइक सवार युवक ने किशोरी का किया अपहरण

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में बाइक सवार युवक ने 15 वर्षीय किशोरी को अगवा कर लिया। पीड़िता की मां ने गांव के ही एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है। घटना के बाद जब मां ने शोर मचाया, तो आरोपी तेजी से बाइक पर किशोरी को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर ली है और अपहरण में प्रयुक्त बाइक का भी पता लगाया जा चुका है।

दूसरा मामला: शौच के लिए गई किशोरी लापता, मोबाइल नंबर से हुआ खुलासा

दूसरी घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र की है, जहां शाम के समय शौच के लिए गई किशोरी संदिग्ध रूप से लापता हो गई। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि रात तक बेटी घर नहीं लौटी और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला। कुछ देर बाद एक अज्ञात नंबर से किशोरी के पिता के पास फोन आया, जिसमें किसी युवक ने लड़की को अपने पास होने की बात कही। पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस कर आरोपी की पहचान करने में जुट गई है।

तीसरा मामला: सहेली के साथ गई किशोरी को अज्ञात व्यक्ति के साथ भगा दिया

तीसरा मामला योगापट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां एक किशोरी अपनी सहेली के साथ शौच के लिए गई थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। परिवारवालों की शिकायत के मुताबिक, सहेली ने ही उसे किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ भगा दिया। जब किशोरी घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और पुलिस को सूचना दी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

तीनों मामलों में पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारियों के मुताबिक, संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही तीनों किशोरियों को बरामद कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static