1.11 लाख में रेप का समझौता...पंचायत ने नाबालिग लड़की की आबरू की लगाई कीमत, पैसे न मिले तो पुलिस के पास पहुंची मां
Wednesday, Feb 12, 2025-06:09 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_26_192910997rape.jpg)
Saharsa Crime News: बिहार सहरसा जिले से एक (BIHAR CRIME) सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पर एक नाबालिग लड़की (Minor girl) के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद जब पीड़िता अपनी मां के साथ न्याय मांगने पहुंची तो पंचायत के पंचों ने आरोपी को सजा दिलाने के बजाय लड़की की इज्जत की कीमत 1.11 लाख रुपए तय की, लेकिन जब पैसे न मिले तो पीड़ित लड़की की मां न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंच गई।
पैसे नहीं मिले तो पुलिस के पास पहुंची पीड़िता की मां।। BIHAR CRIME
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के महिषी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि महिषी थाना क्षेत्र स्थित गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया था। जब पीड़िता अपनी मां के साथ न्याय मांगने पंचायत में पहुंची थी तो पंचायत द्वारा लड़की को 1 लाख 11 हजार रुपए देने की बात कही गई। यह बात लड़की के परिजनों ने भी मान ली। एक महीना बीत जाने के बाद भी जब पैसा न मिला तो पीड़िता की मां न्याय की गुहार लगाने थाना पहुंच गई और एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
मेरी बेटी के साथ रेप किया गया- पीड़िता की मां
पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि बीते 4 जनवरी को जब बेटी शौच करने के लिए गई तो पूर्व से घात लगाए बैठे गांव के ही एक 21 वर्षीय युवक ने उसका जबरदस्ती मुंह बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब मैं वहां पर पहुंची तो उन्होंने गाली-गलौज करके भगा दिया। इसके बाद बेटी ने घर आकर पूरी जानकारी दी। इसको लेकर दूसरे दिन जब गांव में पंचायत हुई तो पंचायत द्वारा लड़की को 1 लाख 11 हजार रुपए देने की बात कही गई। यह बात लड़की के परिजनों ने भी मान ली। एक महीना बीत जाने के बाद भी जब पैसा न मिला तो पीड़िता की मां न्याय की गुहार लगाने थाना पहुंच गई और एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़िता की मां का कहना है कि उसकी बेटी के साथ रेप किया गया है। पुलिस (Bihar Police) आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।