बिहार में दारोगा ने अपने ही थाने से चुराई जीप, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा तो चौंक गई पुलिस

Monday, Mar 03, 2025-10:16 AM (IST)

Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय से चौंका देने वाला हैरानीजनक मामला सामने आया है। दरअसल यहां मटिहानी थाने से एक कमांडर जीप चोरी हो गई। वहीं इस चोरी की घटना में एक दारोगा शामिल है जिसने तीन लोगों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं अब पुलिस द्वारा इस मामले में दरोगा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

जानिए क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में दारोगा सुजीत कुमार, कारी सिंह, गोनू सिंह और मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि 7 फरवरी को एक सड़क हादसा हुआ था जिसमें इसी जीप ने दो छात्राओं को टक्कर मार दी थी। एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। हादसे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जीप को जब्त कर थाने में रखा था। वहीं इसके पांच दिन बाद दरोगा ने स्थानीय लोगों कारी सिंह और गोनू सिंह और ड्राईवर मोहम्मद जाकिर की मदद से थाने में से जीप चुराने की योजना बनाई और रात को 12 बजे  के बाद थाने से जीप चुरा कर इसकी जगह कोई और जीप रख दी। किसी को चोरी का शक न हो गाड़ी का नंबर प्लेट भी बदल दिया गया।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

वहीं जब इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष को हुई तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई और जिससे इस चोरी की घटना का खुलासा हुआ। इस चोरी कांड में शामिल आरोपियों की जानकारी निकलकर सामने आई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static