Chhapra Crime News: शादी में चल रहा था डांस...तभी चली गोली, मच गई चीख-पुकार
Saturday, Mar 08, 2025-11:26 AM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में बारात में नाच के दौरान चली गोली से एक नर्तकी घायल (Injured) हो गई।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की देर रात को छोटा ब्रह्मपुर मुहल्ला में एक बारात में लोगों ने मनोरंजन के लिए गोली चलाई। उन्होंने बताया कि इस दौरान नाच रही नर्तकी को गोली लग गई। गोली लगने से घायल नर्तकी को बेहतर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये पटना भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया। उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।