जज का भी कट गया चालान, ट्रैफिक नियम तोड़ने की मिली सजा...SP ने इस तरह से ठोका जुर्माना
Thursday, Apr 10, 2025-02:43 PM (IST)

Motihari judge challan: बिहार के मोतिहारी जिले में ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करना जज (Judge) साहब को भारी पड़ गया। दरअसल, सोशल मीडिया के जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने की तस्वीर एसपी (Motihari SP News) तक पहुंची तो जज की गाड़ी का चालान काट दिया गया। एसपी का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है।
जिला जज के आदेश पर कटा गाड़ी का चालान
जानकारी के अनुसार, मोतिहारी में न्यायाधीश का बोर्ड लगे हुए एक गाड़ी गलत तरीके से सड़क पर खड़ी थी। वहीं किसी ने उसका तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जैसे ही यह तस्वीर जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात तक पहुंची तो इस पर एक्शन लेने की तैयारी की गई। चूंकि मामला न्यायपालिका से जुड़ा था इसलिए जिला जज संपर्क किया गया। इसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई और जिला जज के आदेश पर गाड़ी का चालान काट दिया है। इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वह गाड़ी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की थी। उनके ड्राइवर ने गाड़ी सड़क पर लगा दी थी