पहले SP के नाम पर बनाया फर्जी WhatsApp अकाउंट, फिर थाना प्रभारी को देने लगा धमकी....अब दर्ज हुआ केस
Friday, Apr 04, 2025-10:54 AM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के खैरा थाना प्रभारी को सारण पुलिस अधीक्षक (SP) का फर्जी व्हाटसएप अकाउंट (Fake Whatsapp Account) बनाकर धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि खैरा थाना क्षेत्र निवासी प्रभाकर कुमार, सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार के नाम से एक फर्जी व्हाटसएप एकाउंट बनाकर थाना प्रभारी को धमकी दे रहा था, जिसकी जांच करने के बाद पुलिस ने प्रभाकर कुमार के ऊपर साइबर सुरक्षा नीति के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
सूत्रों ने बताया कि प्रभाकर कुमार के फेसबुक वॉल पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं के साथ फोटो भी लगी हुई है। इसके अलावा खुद को भाजपा के आईटी सेल का जिला सह संयोजक भी फेसबुक के माध्यम से बता रहा है जबकि भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि प्रभाकर कुमार भाजपा से कभी जुड़ा नहीं है।