Bihar में खाकी फिर दागदार! ASI का पैसों के लेन-देन का ऑडियो हुआ वायरल, SP ने की बड़ी कार्रवाई
Saturday, Mar 22, 2025-01:29 PM (IST)

Bihar Police: बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में पदस्थापित एक सहायक अवर निरीक्षक (ASI) को पैसों के लेनदेन के आरोप में निलंबित (Suspended) किया गया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया कि एक ऑडियो वायरल (Audio Clip Viral) हो रहा था। ऑडियो में सोनपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार के द्वारा पैसों के लेन-देन की बात सामने आ रही थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस ऑडियो की जांच सारण के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी से करायी गई, जिसकी सत्यता प्रमाणित होने पर चंदन कुमार को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया है।