Bihar School Timing: अब सुबह 6.30 बजे से लगेगी क्लास, गर्मी में बिहार के स्कूलों का समय बदला

Friday, Apr 04, 2025-01:49 PM (IST)

पटना: बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विद्यालयों के लिए मॉडल टाइम टेबल जारी कर दिया है, जो 7 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा। निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) की ओर से जारी आदेश में सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है।

समय पर टिकी पढ़ाई: जानें नया स्कूल शेड्यूल

नए टाइम टेबल के अनुसार, कक्षाएं तय समयानुसार शुरू होंगी और निर्धारित विषयों की पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को दिए गए गृह कार्य (Homework Review) और आगामी दिनों की कार्य योजना पर भी जोर दिया जाएगा। अंतिम अवधि में MDM (मिड डे मील) के प्रबंधन व शिक्षण समीक्षा का भी निर्देश दिया गया है।

सभी जिलों को भेजा गया आदेश, मॉनिटरिंग पर रहेगा फोकस

यह आदेश राज्य के सभी प्रमंडलीय, जिला और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को भेजा गया है। साथ ही स्कूलों में मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा एवं योजना निर्माण को अनिवार्य किया गया है। यह पहल बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारने के प्रयासों का हिस्सा मानी जा रही है।

गर्मी को देखते हुए बदला गया स्कूल समय

गर्मियों के बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए स्कूलों का समय सुबह शिफ्ट किया गया है, ताकि बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके और पढ़ाई भी सुचारू रूप से जारी रहे।

शिक्षा विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को किया अलर्ट

आदेश की प्रतिलिपि शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, सभी जिला एवं क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारियों को भेज दी गई है, ताकि 7 अप्रैल से इस टाइम टेबल को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static