Bihar Vidhansabha Monsoon Session: एसआईआर के मुद्दे पर बिहार विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Tuesday, Jul 22, 2025-01:00 PM (IST)

Bihar Vidhan Sabha Monsoon Session: बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी सदस्यों द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा की मांग को लेकर किए गए हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई। 

सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट के भीतर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक स्थगित कर दी। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के बीच बार-बार उनसे व्यवस्था बनाए रखने की अपील की लेकिन वे शांत नहीं हुए। विपक्षी दलों के कई सदस्य विरोध स्वरूप काले बैज पहनकर आए थे। 

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण केवल बिहार में किया जा रहा है जिसका विपक्षी दलों का ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) विरोध कर रहा है। बिहार में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static