मोतिहारी में जज की गाड़ी पर चला ट्रैफिक नियम का डंडा, SP ने खुद कटवाया चालान

Thursday, Apr 10, 2025-08:56 PM (IST)

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में ट्रैफिक नियमों को लेकर एक अनुकरणीय मिसाल सामने आई है, जब एक जज की सरकारी गाड़ी की गलत पार्किंग पर पुलिस ने बिना देर किए चालान काटा। दिलचस्प बात यह रही कि मामला तब उजागर हुआ जब एक स्थानीय व्यवसायी ने सड़क के बीच में खड़ी उस गाड़ी की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी और पुलिस को टैग किया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जज साहब की गाड़ी का चालान कटवाया और स्पष्ट रूप से कहा कि “नियम सबके लिए बराबर हैं, चाहे कोई आम हो या खास।”

जानकारी के अनुसार, यह घटना शहर की व्यस्ततम सड़कों में से एक पर हुई, जहां ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की गाड़ी को उनके ड्राइवर ने सड़क के बीच में पार्क कर दिया था। इससे ट्रैफिक बाधित हो गया और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जब एक व्यापारी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया, तो मामला वायरल हो गया।

पोस्ट में उस व्यवसायी ने लिखा, “उत्तर प्रदेश से प्रतिनियुक्त होकर आए कई जज साहब बिहार में तैनात हैं। देखिए किस बेफिक्री से गाड़ी बीच सड़क में पार्क कर घूम रहे हैं। क्या ट्रैफिक पुलिस का इतना साहस है कि चालान काटे? आधे घंटे से गाड़ी यहां खड़ी है।”

हालांकि, मोतिहारी पुलिस ने तुरंत इस मामले पर एक्शन लिया और सोशल मीडिया की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की। बाद में स्पष्ट किया गया कि यह गलती जज साहब की नहीं, बल्कि उनके ड्राइवर की थी, जिसने वाहन मालिक को बिना बताए यह लापरवाही की। इसके बावजूद, नियमों के तहत गाड़ी का चालान काटा गया और ड्राइवर को चेतावनी दी गई।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से लोगों को यह संदेश जाएगा कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कदम आने वाले समय में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक मजबूत प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static