Bihar Politics: "नीतीश कुमार खुद सरकार चलाने की स्थिति में नहीं", प्रशांत किशोर का आरोप- शाह और उनके अधिकारी चला रहे...

Tuesday, Apr 01, 2025-10:35 AM (IST)

Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आरोप लगाया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सिर्फ मुखौटा हैं, सरकार केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उनके अधिकारी चला रहे हैं।      

नीतीश कुमार खुद सरकार चलाने की स्थिति में नहीं- Prashant Kishor

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor)  किशनगंज में अंजुमन इस्लामिया ईद मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने क़दम रसूल स्थित मदरसा अमजदिया ईदगाह में चादरपोशी की और ईद पर समाज में शांति, सछ्वाव और एकता तथा लोगों के जीवन में खुशहाली की दुआ मांगी। ईद मिलन कार्यक्रम के बाद किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में नीतीश सरकार (Nitish Government) का इकबाल खत्म हो गया है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) खुद सरकार चलाने की स्थिति में नहीं हैं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें 13 करोड़ लोगों के ऊपर बैठा रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सिर्फ मुखौटा हैं, जबकि दिल्ली में बैठी सरकार और उनके अधीन कुछ अधिकारी सरकार चला रहे हैं।      

हम वक्फ कानून के खिलाफ- Prashant Kishor

किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि हम वक्फ कानून के खिलाफ हैं। यदि मुस्लिम समुदाय को विश्वास में लिए बिना वक्फ कानून पारित किया जाता है तो यह पूरी तरह से गलत होगा। हमारे संविधान निर्माताओं द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को दिए गए अधिकारों में किसी भी तरह का हस्तक्षेप, वह भी समाज की असहमति के बाद, कतई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि वक्फ कानून पारित होता है तो इसके लिए भाजपा से ज्यादा नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद जिम्मेदार होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि जदयू (JDU) के सांसद वक्फ के खिलाफ वोट करते हैं तो यह कानून नहीं बन सकता और यदि वे वक्फ के खिलाफ वोट नहीं करते हैं तो खुद को गांधी और लोहिया का अनुयायी कहना गलत होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static