"चुनाव तक देखने को मिलेगा अमित शाह का बिहार प्रेम"....गृह मंत्री के बिहार दौरे पर प्रशांत किशोर का तंज
Saturday, Mar 29, 2025-10:10 AM (IST)

Prashant Kishor: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने केन्द्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव तक अमित शाह का बिहार प्रेम देखने को मिलेगा।
"बिहार के प्रति उनका प्यार सिर्फ चुनाव तक ही दिखेगा"
प्रशांत किशोर शुक्रवार की शाम गया में इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इफ्तार के बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगले छह महीने तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को सिर्फ बिहार दिखेगा। केंद्र की हर योजना की घोषणा बिहार से होगी। बिहार में बेरोजगारी की बात होगी लेकिन बिहार के प्रति उनका प्यार सिर्फ चुनाव तक ही दिखेगा।
किशोर ने आज 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा पर अदालत के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं। हमने हर संभव कोशिश की है। हम पहले भी बच्चों के साथ खड़े थे और आगे भी उनके साथ खड़े रहेंगे। जब से हमने पटना में बीपीएसी बच्चों के समर्थन में प्रदर्शन किया है, उसके बाद से पुलिस ने कभी बच्चों पर लाठीचार्ज नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला परीक्षा को लेकर है। लेकिन अंतिम लड़ाई जनता की अदालत में लड़ी जाएगी। नवंबर में बिहार के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय पर जनता फैसला सुनाएगी।