बिहार में 10वीं के छात्र ने की खुदकुशी, बार-बार कहता था- सुशांत नहीं मर सकते

Tuesday, Jun 16, 2020-05:13 PM (IST)

नालंदाः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने सबको झकझोर कर रख दिया है। उनके फैंस को गहरा शोक लगा है। इसी बीच बिहार के नालंदा जिले में एक 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह सुशांत की मौत के बाद सदमे में था।

जानकारी के अनुसार, घटना नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि छात्र ने रात को सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी देखी थी। वहीं सुबह अपने निर्माणाधीन मकान के कमरे का दरवाजा बंद कर रस्सी से फंदा लगा किया। जब काफी देर तक वह नहीं आया तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। वहीं कमरे में छात्र को फंदे से झूलता देख वहां चीख पुकार मच गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि सुशांत के सुसाइड करने के बाद वह काफी सदमे में था। बार-बार कहता था कि सुशांत मर नहीं सकते हैं। वह कहता था कि हमेशा मुस्कुराते रहने वाला व्यक्ति फांसी नहीं लगा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static