Bokaro Road accident: बोकारो के बालीडीह में बाइक-ट्रक की टक्कर में युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Saturday, Jan 31, 2026-06:16 PM (IST)

Bokaro News: झारखंड में बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र में बीते देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीसरा युवक हादसे में बाल-बाल बच गया। घटना गौतम लाइन होटल के पास हुई, जब तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराए।

हादसे में सन्नी कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल सुमित कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को चिंताजनक बताया है। वहीं तीसरा युवक बंटी यादव सुरक्षित बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अपना काम समाप्त कर शिवपुरी और रेलवे कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। शनिवार सुबह मृतक के परिजनों व शुभचिंतकों ने बालीडीह पुलिस के सहयोग से शांतिपूर्वक माहौल में शव को पोस्टमाटर्म के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथमद्दष्ट्या लापरवाही से वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार को नियमानुसार मिलने वाले मुआवजे की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील की कि वे सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें, ताकि ऐसे दुखद हादसों से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static