Dhanbad Road Accident: धनबाद में शराबी कार चालक का तांडव, मेमको मोड़ पर 3 गाड़ियों को मारी टक्कर, 4 घायल

Sunday, Jan 25, 2026-12:10 PM (IST)

Dhanbad News: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात शराब के नशे में तेज रफ्तार कार चलाने से बड़ा हादसा हो गया। एक बेकाबू कार ने मेमको मोड़ पर एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है।

मौके पर चीख-पुकार मच गई
बीते शनिवार रात धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित मेमको मोड़ पर अफरा-तफरी मच गई, जब शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए। जानकारी के अनुसार, कार में चालक के अलावा दो अन्य युवक सवार थे। तीनों ने मेमको मोड़ स्थित शराब दुकान से शराब खरीदी और वहीं खड़े होकर शराब पी। इसके बाद चालक नशे की हालत में तेज रफ्तार से कार चलाने लगा। सबसे पहले कार ने सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी को टक्कर मारी। इसके बाद दूसरी कार और फिर एक एसयूवी को भी टक्कर मार दी।

दुर्घटना में सभी वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा
इस हादसे में रणबीर कुमार और एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। रणबीर कुमार और महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य दो घायलों का भी इलाज चल रहा है। दुर्घटना में सभी वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर उस समय सड़क पर ज्यादा भीड़ होती, तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था। राहत की बात यह रही कि एक कार में सवार पूरा परिवार इस हादसे में सुरक्षित बच गया।

पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान शराब की बोतलें बरामद कीं
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान चालक ने अपनी गलती स्वीकार की। हालांकि, कार में सवार उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर बरवाअड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान शराब की बोतलें बरामद कीं और आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार युवकों की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static