जाको राखे साइयां, मार सके न कोय...चलती स्कॉर्पियो पर गिरा पेड़, गाड़ी के अंदर बैठा पूरा परिवार सुरक्षित

Thursday, Aug 14, 2025-12:39 PM (IST)

Bokaro News: झारखंड के बोकारो में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला। यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के ऊपर अचानक पेड़ गिर गया। कुदरत का करिश्मा तो तब हुआ जब स्कॉर्पियो के अंदर बैठे परिवार के 5 लोगों को एक खरोंच तक न आई।

मामला जिले के नावाडीह प्रखंड के बेरमो-डुमरी मेन रोड पर चपरी चौक का है। बताया जा रहा है कि तुरियो के कोयला व्यवसायी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता दौलत महतो अपने पूरे परिवार के साथ अपने दोस्त सह झामुमो नेता सरयू महतो के पोते के अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल होने कोदवाडीह स्थित किशोर होटल जा रहे थे। इस दौरान चलती स्कॉर्पियो पर ही विशाल सखुआ का पेड़ गिर गया। घटना में स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ऊपर से पिचक गया। यह पेड़ पूरा हरा- भरा था। हादसा काफी जबरदस्त था। हादसे में गाड़ी चला रहे दौलत महतो को हल्की सी चोट आई है। बाकी अन्य सदस्यों को एक खरोंच तक न आई। घटना के दौरान मौजूद लोगों के दृश्य देखकर होश उड़ गए। स्कॉर्पियो में दो छोटे बच्चे भी सवार थे।
 
घटना के बाद ग्रामीणों ने अंदर फंसे दौलत महतो व अन्य लोगों को बाहर निकाला। दौलत महतो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जबकि अन्य को घर भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static