जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई: झाड़ियों में फंसी BDO पप्पू रजक की गाड़ी, मौत को करीब से छूकर लौटे सुरक्षित

Thursday, Jan 29, 2026-03:35 PM (IST)

Chaibasa News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड के बीडीओ पप्पू रजक का एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उनकी सरकारी गाड़ी अचानक झाड़ियों में फंस गई, लेकिन खुशी की बात यह रही कि बीडीओ और उनके साथ मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं।

गाड़ी में बैठे सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए
बीडीओ पप्पू रजक नगर निकाय चुनाव से जुड़े काम के लिए चाईबासा जा रहे थे। रास्ते में टोंटो प्रखंड क्षेत्र के सूरज बासा के पास अचानक सामने आए एक दोपहिया वाहन को बचाने के प्रयास में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से फिसलकर झाड़ियों में जा घुसी। गाड़ी दो बड़े पेड़ों के बीच फंस गई, और उसके ठीक पीछे एक गहरी खाई थी। अगर गाड़ी थोड़ी और आगे बढ़ती, तो यह सीधे खाई में गिर सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं थी। झाड़ियों और पेड़ों ने बीडीओ और उनके सहकर्मियों की जान बचाई। गाड़ी में बैठे सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए। हालांकि, उन्हें हल्की-हल्की अंदरूनी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

तेज रफ्तार और नशे की हालत में वाहन न चलाएं
हादसे की सूचना मिलते ही टोंटो प्रखंड के बीडीओ, थाना प्रभारी और स्थानीय मुखिया मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए। जगन्नाथपुर के अंचल अधिकारी (सीओ) मनोज कुमार मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और बीडीओ पप्पू रजक को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की। बीडीओ पप्पू रजक ने वाहन चालकों से अपील की कि तेज रफ्तार और नशे की हालत में वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में उन्होंने एक दोपहिया वाहन चालक को बचाने की कोशिश की, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। गाड़ी की गति, सड़क की स्थिति और दुर्घटना की पूरी परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई।” बीडीओ और उनके सहकर्मी सुरक्षित हैं और यह हादसा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का संदेश देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static