Jamshedpur News: स्कूल से घर लौट रही 5 साल की बच्ची के साथ वैन ड्राइवर ने की अश्लील हरकत, लोगों में गुस्सा

Wednesday, Jan 28, 2026-03:07 PM (IST)

Jamshedpur News: जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। स्कूल से घर लौट रही महज 5 साल की बच्ची के साथ उसके ही स्कूल वैन चालक द्वारा अश्लील हरकत करने का आरोप है। इस घटना ने परिवार और समाज दोनों को सकते में डाल दिया है।

बच्ची की आंखों में डर और डरावनी चुप्पी साफ नजर आ रही थी
बच्ची के परिजन ने बताया कि जब बच्ची शाम को घर पहुंची, तो उसकी आंखों में डर और डरावनी चुप्पी साफ नजर आ रही थी। जब उन्होंने बच्ची से पूछा, तो उसने पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन तुरंत बिरसानगर थाने पहुंचे और बच्ची की मां के बयान पर वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की सख्त धाराओं में कार्रवाई की है।

इलाके में लोगों में गुस्सा और डर का माहौल
पुलिस ने आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल कराया गया। घटना की जांच के लिए आरोपी के मोबाइल फोन, स्कूल वैन और अन्य साक्ष्यों को जब्त कर जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में लोगों में गुस्सा और डर का माहौल है। लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन ने वैन चालकों की जांच और निगरानी और सख्त करने का भरोसा दिया है। वहीं समाजसेवी संगठनों ने भी पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने का भरोसा जताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static