झारखंड के Jamshedpur में घूम रहा शैतान बंदर, 18 लोगों को कर चुका घायल, वन विभाग को भी छकाया; दहशत में दुकानदार
Saturday, Jan 17, 2026-02:44 PM (IST)
Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में एक बंदर ने आतंक मचाया हुआ है। बंदर ने अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया है। लगातार हो रहे बंदर के हमलों के बाद लोग दहशत में आ गए हैं।
काफी मशक्कत के बाद भी बंदर नहीं पकड़ा गया
मामला जिले के मुसाबनी के शहरी क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यह बंदर अब तक 18 लोगों को घायल कर चुका है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग ने एक विशेष टीम को जाल और पिंजरों के साथ बुलाया था। काफी मशक्कत के बाद भी बंदर नहीं पकड़ा गया बल्कि वन विभाग के वाहन पर बैठकर उन्हें चिढ़ाता दिखा। कहा जा रहा है कि यह बंदर इतना बेखौफ है कि बड़े ही मजे से फल की दुकानों पर बैठकर अनार और हरी सब्जियां खाता है।
बंदर के आतंक से दहशत में दुकानदार
यह शैतान बंदर दुकानों में घुसकर सामान इधर-उधर बिखेर देता है। बंदर के आतंक से दुकानदार दहशत में आ गए हैं। इस बंदर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लोग बेखौफ होकर बाजार में जाने से भी डर रहे हैं।

