डायन-टोना के शक में 7 साल के मासूम की मौत: चॉकलेट का लालच देकर कुदाल से मारकर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Sunday, Jan 25, 2026-04:09 PM (IST)

Khunti News: झारखंड के खूंटी जिले के मारंगहदा थाना क्षेत्र में अंधविश्वास और डायन-टोना के शक ने एक मासूम की जान ले ली। सात साल के बच्चे की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

चॉकलेट का लालच देकर कुदाल से मारकर की हत्या
पुलिस के अनुसार, लांदुप पंचायत के बीमडीह गांव में रहने वाले रघु मुंडा को यह शक था कि उसके बेटे की मौत में लक्ष्मण मुंडा ने जादू-टोना किया था। इसी शक और बदले की भावना में उसने जगरनाथ मुंडा उर्फ जगरा मुंडा के साथ मिलकर लक्ष्मण मुंडा के सात साल के बेटे को मार डाला। आरोपियों ने बच्चे को चॉकलेट देने का बहाना बनाया और कुदाल से मारकर उसकी हत्या कर दी। यह घटना 23 जनवरी 2026 की है। बच्चे का शव मिलने के बाद पिता लक्ष्मण मुंडा की शिकायत पर मारंगहदा थाना में मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल के नेतृत्व में की गई जांच में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में मारंगहदा थाना कांड संख्या 02/2026 दर्ज की गई है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 103(1), 238(A) और डायन प्रथा निषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत कार्रवाई की गई है। हत्या में इस्तेमाल कुदाल, खून लगी मिट्टी, पत्ते और मृतक का एक जोड़ा चप्पल भी पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में हुंट मुखिया सोमा मुंडा और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सहयोग दिया। पुलिस टीम और सशस्त्र बल के जवान कार्रवाई में शामिल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static