Ranchi News: पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी लगाया मौत के गले...शख्स के खौफनाक कदम से दहला रांची

Wednesday, Jan 28, 2026-06:40 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनी टोली वारिस चौक के समीप रहने वाले तौकीर अंसारी ने बीते मंगलवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तौकीर अंसारी पर तीन दिन पहले अपनी पत्नी तरन्नुम परवीन की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था।

वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 24 जनवरी को तौकीर अंसारी ने घरेलू विवाद के दौरान अपनी पत्नी तरन्नुम परवीन को सिर में गोली मार दी थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच मंगलवार देर रात उसके आत्महत्या करने की सूचना मिली। मृतका तरन्नुम परवीन के भाई मो. मोजाहिद ने इस मामले में डोरंडा थाना में तौकीर अंसारी और निशा केरकेट्टा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अपने आवेदन में उन्होंने बताया था कि 24 जनवरी की दोपहर आरोपी की चाची ने फोन कर उनकी बहन की हत्या की सूचना दी थी। सूचना मिलने पर जब वे बहन के घर पहुंचे, तो उनके भांजे अरहाम अंसारी ने बताया कि उसके पिता तौकीर ने उसकी मां को गोली मारी थी और बाद में शव को बिस्तर पर लिटाकर उसके हाथ में बंदूक रख दी थी।

मो. मोजाहिद ने पुलिस को यह भी बताया कि तौकिर अंसारी अपनी पत्नी को अक्सर प्रताड़ति करता था और उसके साथ मारपीट करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि तौकिर का निशा केरकेट्टा के साथ अवैध संबंध था, जिसका विरोध तरन्नुम परवीन किया करती थी। इसी विवाद के कारण आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही डोरंडा पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस अब आत्महत्या की घटना की भी जांच कर रही है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static