Palamu Road Accident: दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर, मोटरसाइकिल चला रहे दोनों युवकों ने मौके पर तोड़ा दम
Thursday, Nov 20, 2025-11:52 AM (IST)
Palamu Road Accident: झारखंड के पलामू में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
हादसा जिले के खेंद्रा गांव के पास लरमी घाटी का है। बताया जा रहा है कि दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक चला रहे युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके पीछे बैठे 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों युवकों का इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान हुसैनाबाद थाना के देवरी निवासी बसंत चौधरी और चैनपुर थाना के गुहा निवासी रमेश पासी के रूप में हुई है। वहीं, हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

