Jamshedpur News: टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर एक के बाद एक 2 धमाके, इधर-उधर भागने लगे लोग; इलाके में दहशत
Monday, Nov 24, 2025-05:19 PM (IST)
Jamshedpur News: टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर आज यानी सोमवार सुबह को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक-एक कर दो धमाके हुए। वहीं, घटना में एक सीएनजी ऑटो पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
आग का गोला बना CNG ऑटो
बताया जा रहा है कि आज सुबह यात्रियों से सवार ऑटो स्टेशन टाटानगर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। इस दौरान आसपास के लोगों ने ऑटो के नीचे से चिंगारी निकलते हुए देखी और चालक को इस बारे में बताया, लेकिन उसी वक्त ऑटो से धुआं उठने लगा और आग भड़क गई। ऑटो में आग लगते हुए चालक और सभी यात्री बिना किसी देरी के नीचे उतर कर सुरक्षित स्थान की ओर भाग निकले जबकि ऑटो आग का गोला बन गया। आग की लपटें तेज होते ही सीएनजी सिलेंडर के कारण ऑटो में एक-एक कर दो जोरदार धमाके हुए।
लोग इधर-उधर भागने लगे
धमाकों की आवाज सुनकर आसपास वाले सभी लोग दहशत में आ गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। इसके चलते कुछ देर के लिए स्टेशन के बाहर आवागमन बाधित हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ऑटो जलकर राख हो चुका था। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

