पाकुड़ में अवैध घुसपैठ रोकने के लिए प्रशासन ने शिकायत कोषांग का किया गठन, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Saturday, Aug 17, 2024-02:48 PM (IST)

रांची: झारखंड में विदेशी नागरिकों की अवैध घुसपैठ रोकने के लिए पाकुड़ जिला प्रशासन ने शिकायत कोषांग का गठन कर नंबर भी जारी किया है। ये जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय से दी गयी है।

पाकुड़ जिला जनसंपर्क कार्यालय से दी गई जानकारी के मुताबिक पाकुड़ जिला के शहरी और ग्रामीण इलाकों में अगर कोई भी अवैध रूप से विदेशी नागरिक घुसपैठ करते हैं तो प्रशासन द्वारा जारी नंबर पर सूचना दी जाए। जिला प्रशासन द्वारा टेलीफोन नंबर 06435-222064/1950 और मोबाइल नंबर 9262216191 जारी किया है। बताया जा रहा है कि शिकायत कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी प्राप्त शिकायतों को अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे ताकि समय पर उन शिकायतों की जांच की जा सके।

बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले इन दिनों राज्य में घुसपैठियों का मुद्दा बेहद गरम है। बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर विपक्षी दल लगातार झारखंड सरकार का घेराव कर रहे हैं। मानसून सत्र के दौरान भी इस मुद्दे पर जमकर बहसबाजी की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static